Sunday, April 13, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedबीईओ पं.भारद्वाज और बीआरसी हजारी चक्रधारी पर भाजपा नेता ने लगाएं जतन...

बीईओ पं.भारद्वाज और बीआरसी हजारी चक्रधारी पर भाजपा नेता ने लगाएं जतन योजना में कमीशन खोरी और नियम विरुद्ध तरीके से कार्य करने का आरोप

शिक्षा समिति के सदस्यों ने कहा सरकार के छवि को खराब कर रहे ऐसे अफसर तत्काल प्रभाव से हटाएं और अन्य विभाग से इनके कार्यकाल की जांच कराए

Cp Sahu

सुरजपुर। जिले के राजनीतिक हब कहे जाने वाले रामानुजनगर विकास खंड में पदस्थ प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी पर लगातार अनिमितत्ता करने का आरोप लग रहा है। जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर सहित आयुक्त को लिखित शिकायत देकर सीएम जतन योजना में प्रभारी बीईओ पंडित भारद्वाज, बीआरसी हजारी लाल चंक्रधारी पर ऊपर कमीशन खोरी करने का गंभीर आरोप लगाया था। जिसके बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संरक्षण बनाए हुए। इस दफा सत्ता रूठ पार्टी भाजपा के आदिवासी नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपनारायण सिंह ने ब्लॉक रामानुजनगर के प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर गैर विभागीय अधिकारी से आरोपों की जांच कराने की मांग की है। अपने शिकायत पत्र आरोप कि शासन के कड़े निर्देश होने के बाद भी न्यूनियुक्ति परीक्षा अवधि शिक्षकों को लेन – देन कर मनचाहे जगह पर उन्हें संलग्न किया गया है। आगे लिखा कि प्रशासन एवं विभाग के निर्देश उपरांत भी शिक्षक एलबी की द्वितीय सेवा पुस्तिका का संधारण न होना, जीपीएफ अकाउंट  का संधारण न होना,शासकीय निर्माण एवं मरम्मत कार्य में घटिया निर्माण एवं जमकर कमीशन खोरी, अध्ययन अनुमति आदेश विलंबित करना, सूचना के अधिकार पर भ्रामक जानकारी या आधी अधूरी जानकारी देना, इनके कार्यकाल में अधिकांश स्वीपर भर्ती में लगभग रु 50 हजार लेन देन की भी चर्चा है। मध्याह्न भोजन संचालित करने वाले स्वयं सहायता समूहों से कुकिंग कास्ट की राशि आहरण पर निश्चित राशि लेकर ही हस्ताक्षर करना जैसे आरोपों पर जांच अन्य विभाग से की है।

जनपद के शिक्षा समिति के सदस्यों ने हमारे “समय संदेश” से बात करते हुए बताया कि प्रभारी बीईओ के द्वारा शासन के आदेशों का अवहेलना करते हुए नियम विरुद्ध तरीके से शिक्षको का संलग्नी करण किया गया है। तो वहीं वित नियमों को ताक में रख कर खरीदी भी की गई है। इनके विरुद्ध कई दफा शिक्षक, जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन से शिकायत किया गया है। जिसके बाद कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। इनके कार्यशैली से शासन की छवि खराब किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments